दन्तेवाड़ा

कचरा पृथक्कीकरण नियमों की अनदेखी, दुकान पर जुर्माना
17-Jan-2026 10:10 PM
कचरा पृथक्कीकरण नियमों की अनदेखी, दुकान पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 17 जनवरी। बड़े बचेली में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत डोर-टू-डोर कचरा एकत्रिकरण एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों के पालन को लेकर नगर पालिका प्रशासन लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है।

इसी क्रम में नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 में स्थित एक प्रतिष्ठान के विरुद्ध कचरे का पृथक्कीकरण (सूखा व गीला कचरा अलग-अलग) न करने की शिकायतों पर कार्रवाई की गई।

उक्त प्रतिष्ठान को पूर्व में भी नोटिस जारी कर कचरा पृथक्कीकरण के नियमों का पालन करने हेतु सूचित किया गया था, किंतु इसके बावजूद शिकायत की पुनरावृत्ति सामने आने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी पी.टी.एम. कृष्णा राव के निर्देशानुसार नगर पालिका टीम द्वारा स्थल पर पहुंचकर चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान संबंधित प्रतिष्ठान पर 1000 का जुर्माना लगाया गया तथा पुन: नोटिस जारी कर भविष्य में इस प्रकार के उल्लंघन न करने की सख्त समझाइश दी गई।

नगर पालिका प्रशासन ने नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की है कि स्वच्छता नियमों का पालन करते हुए कचरे का पृथक्कीकरण अवश्य करें, ताकि शहर को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाया जा सके।


अन्य पोस्ट