दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 26 दिसंबर। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत दंतेवाड़ा के विद्यार्थियों हेतु शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दंतेवाड़ा श्री जयंत नाहटा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के तहत दंतेवाड़ा जिले के विद्यार्थियों एवं ए.वी.एन. शिक्षकों सहित कुल 33 सदस्यीय दल को महाराष्ट्र के नागपुर स्थित रमन विज्ञान केंद्र तथा आसपास के प्रमुख शैक्षणिक एवं वैज्ञानिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडल, प्रयोग, विज्ञान प्रदर्शन गैलरी एवं नवाचार आधारित गतिविधियों को प्रत्यक्ष रूप से देखने और समझने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार, तार्किक सोच तथा प्रयोगात्मक अधिगम को बढ़ावा देना है। भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों को कक्षा-कक्ष शिक्षण से आगे बढक़र व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ, जिससे उनमें वैज्ञानिक जिज्ञासा विकसित हुई तथा भविष्य में विज्ञान आधारित करियर के प्रति प्रेरणा मिली।
विशेष रूप से आदिवासी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए यह शैक्षणिक भ्रमण ज्ञानवर्धक एवं अत्यंत प्रेरणादायक सिद्ध हुआ। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत आयोजित यह पहल जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार एवं वैज्ञानिक चेतना के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक हरिश गौतम एवं सहायक परियोजना समन्वयक कमल कर्मकार की महत्वपूर्ण योगदान था।


