दन्तेवाड़ा

नए डीईओ का दौरा, बचेली के स्कूलों का निरीक्षण
26-Dec-2025 3:53 PM
नए डीईओ का दौरा, बचेली के स्कूलों का निरीक्षण

नवीन स्कूल भवन निर्माण में तेजी के निर्देश, छात्राओं की समस्याओं पर दिखाई संवेदनशीलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 26 दिसंबर। जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा प्रमोद ठाकुर ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से बचेली एवं किरंदुल क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण कर शैक्षणिक, भौतिक एवं मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। डीईओ श्री ठाकुर ने पुराना मार्केट क्षेत्र में निर्माणाधीन नवीन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि हमारा पूरा प्रयास होगा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से पूर्व यह भवन पूर्ण रूप से हो जायेगा, कक्षाएं शुरू होगी।

विदित हो कि वर्तमान में विद्यालय की कक्षाएं सरस्वती स्कूल में संचालित होने से विद्यार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। नए भवन के शीघ्र निर्माण से इस समस्या का स्थायी समाधान संभव होगा। ठेकेदार द्वारा भी जनवरी 2026 तक कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है।

इसके पश्चात डीईओ ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुराना मार्केट का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के समस्त कक्षों का भ्रमण कर अध्ययनरत छात्राओं से सीधा संवाद किया और शिक्षण व्यवस्था को लेकर उनकी राय जानी। साथ ही शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं से भी विस्तारपूर्वक चर्चा की।

 

विद्यालय की प्राचार्या चंद्रकला ठाकुर ने डीईओ को अवगत कराया कि विद्यालय में छात्राओं की संख्या अधिक होने के बावजूद कक्षों की संख्या कम है तथा उपलब्ध कक्षों की स्थिति भी जर्जर हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पूर्व में इस विषय में कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित रूप से अवगत कराते हुए पुराने भवन को ध्वस्त कर सर्वसुविधायुक्त नवीन भवन निर्माण की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से 2 से 4 किलोमीटर पैदल आकर पढ़ाई करने वाली आदिवासी छात्राओं के लिए परिवहन सुविधा (बस व्यवस्था) की भी मांग रखी गई।

छात्राओं एवं शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद ठाकुर ने आश्वस्त किया कि सभी मांगें विभाग के संज्ञान में हैं और इन पर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा, सुविधा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विभाग की प्राथमिकता है। इस दौरान प्राचार्य चंद्रकला ठाकुर, बीआर नाग व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

निरीक्षण उपरांत डीईओ श्री ठाकुर किरंदुल क्षेत्र के विद्यालयों के निरीक्षण के लिए रवाना हुए। उनके इस दौरे को शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।


अन्य पोस्ट