दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 26 दिसंबर। नगर में इन दिनों कड़ाके की ठंड ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है। ठंड का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि लोग बिना जैकेट और गर्म कपड़ों के घर से बाहर निकलने में असहज महसूस कर रहे हैं। सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं के साथ ठंड और अधिक बढ़ जाती है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, शाम के समय नगर का तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, जबकि सुबह के वक्त यह गिरकर 10-12 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है। ठंड से राहत पाने के लिए लोग सडक़ों, चैक-चैराहों और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाकर अपने हाथ सेंकते नजर आ रहे हैं। खासकर बुजुर्गों, मजदूरों और राहगीरों को ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।
ठंड की गंभीरता को देखते हुए नगर पालिका द्वारा भी संवेदनशीलता दिखाते हुए नगर के कुछ प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। नगर पालिका की इस पहल से आम लोगों को काफी राहत मिल रही है, लोग अपने घरो व दुकानो के बाहर अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि लगातार गिरते तापमान के कारण बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। वहीं मौसम की मार को देखते हुए लोग गर्म कपड़े, टोपी, मफलर और जैकेट का उपयोग बढ़ा रहे हैं। गर्म कपड़ो की बाजार में मांग बढ़ गई है। फिलहाल मौसम विभाग के संकेतों के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड का असर बना रह सकता है। ऐसे में नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां अपनाएं।


