दन्तेवाड़ा

अटल परिसर का लोकार्पण
25-Dec-2025 10:38 PM
अटल परिसर का लोकार्पण

दंतेवाड़ा, 25 दिसंबर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को दंतेवाड़ा में गरिमामय ढंग से मनाया गया। मुख्य समारोह जिला ग्रंथालय के समीप आयोजित किया गया।

इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा का विधायक चैतराम अटामी ने गुरुवार को अनावरण किया । विधायक ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन को प्रेरणा स्त्रोत माना। उन्होंने उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को राजनीति के आकाश का ध्रुव तारा निरूपित किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता ने पुष्पमालाओं से श्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी क्रम में उपाध्यक्ष नगर पालिका कैलाश मिश्रा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बड़ी संख्या मे भाजपा कर्यकर्ता ,कलेक्टर देवेश ध्रुव और सीईओ जयंत नाहटा मौजूद थे।


अन्य पोस्ट