दन्तेवाड़ा

सुशासन शिविरों से समस्या का निदान
22-Dec-2025 10:51 PM
सुशासन शिविरों से समस्या का निदान

दंतेवाड़ा, 22 दिसंबर। जिला प्रशासन द्वारा सुशासन सप्ताह के उपलक्ष्य में सुशासन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड दंतेवाड़ा के ग्राम पंचायत धुरली में सुशासन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सभी विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई। जिसे ग्रामीणों ने ध्यानपूर्वक सुना। इस दौरान नागरिकों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया।

शिविर में कुल 142 मांग के आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग जनों को सहयोग उपकरण का वितरण किया गया। शिविर में जनपद उपाध्यक्ष  रमेश गावड़े, जनपद सदस्य मंगल भास्कर, सरपंच गण  और जनपद सीईओ  प्रदीप पटेल प्रमुख रूप से मौजूद थे।

कटेकल्याण में 10 आवेदनों का निदान

 इसी कड़ी  में जनपद पंचायत कटेकल्याण में भी सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष हिड़मा कोवासी, उपाध्यक्ष भीमसेन मंडावी, जनपद सदस्य पुष्पांजलि नाग,  पालो मरकाम तथा विभिन्न पंचायतों के सरपंच एवं पंच उपस्थित रहे। कटेकल्याण में शिविर के तहत विभिन्न विभागों के द्वारा पंचायतों में संचालित अपने योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ कृषि विभाग के द्वारा 10 हितग्राहियों को मसूर के बीज का वितरण , समाज एवं कल्याण विभाग द्वारा 7 हितग्राहियों को छड़ी व बैसाखी, खाद्य विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को गैस चूल्हा व सिलेंडर का भी वितरण किया गया। उक्त शिविर में कुल 245 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें से 10 का निराकरण शिविर में ही किया गया, शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया व योजनाओं के संबंध में जानकारी ली।

 


अन्य पोस्ट