दन्तेवाड़ा
नक्सल स्मारक ध्वस्त
06-Dec-2025 10:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 दिसंबर। दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा नक्सली उन्मूलन अभियान में सफलता का सिलसिला तेजी से जारी है। इसी कड़ी में बीजापुर सीमा के समीपस्थ और अबूझमाड़ इलाके में नक्सली स्मारक जमींदोज किया गया।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा रामकुमार बर्मन ने बताया कि पल्लेवाया बेस कैंप से कुछ दूरी पर यह नक्सली स्मारक निर्मित किया गया था। नक्सलियों द्वारा संगठन के सदस्यों की शहादत के उपलक्ष्य में शहीद स्मारक निर्माण किया जाता है। इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 165वीं वहिनी का सराहनीय योगदान था। इस सफलता से ग्रामीणों का पुलिस पर विश्वास मजबूत होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


