दन्तेवाड़ा
बुद्ध वंदना व मौन रखकर किया नमन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 6 दिसंबर। बैलाडीला आयरन ओर माइंस, बचेली कॉम्प्लेक्स द्वारा शनिवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत एनएमडीसी प्रशासनिक भवन परिसर स्थित अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जहां परियोजना प्रमुख श्री श्रीधर कोडाली, मुख्य महाप्रबंधक, तथा अन्य गणमान्य अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके उपरांत सभी उपस्थितजन द्वारा बुद्ध वंदना की गई तथा बाबा साहेब की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक उत्पादन टी. शिवाकुमार, श्री महेश एस. नायर, महाप्रबंधक मानव संसाधन, विभिन्न विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघों के प्रतिनिधि — जागेश्वर प्रसाद, आशीष यादव, चंद्र कुमार अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने डॉ. अम्बेडकर के सामाजिक समरसता, समानता और संविधान निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान को स्मरण किया।


