दन्तेवाड़ा

विधायक ने आधुनिक एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी
06-Dec-2025 3:56 PM
विधायक ने आधुनिक एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 6 दिसंबर। दंतेवाड़ा में पशुओं की सुरक्षा एवं उपचार हेतु महत्वपूर्ण कदम प्रशासन द्वारा शुक्रवार की गई। जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) मद अंतर्गत वर्ष 2024-25 में स्वीकृत ‘‘एम्बुलेंस विथ हाइड्रोलिक स्ट्रेचर’’ सेवा का उद्घाटन किया गया। संयुक्त जिला कर्यालय प्रांगण में विधायक चैतराम अटामी और जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने हरी झंडी दिखाई।

इस सेवा का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाग्रस्त, बीमार एवं घायल पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर उनका समय पर उपचार सुनिश्चित करना है। ‘‘हाइड्रोलिक स्ट्रेचर’’ की सुविधा से पशुओं को बिना चोट पहुंचाए एम्बुलेंस में लाने-ले जाने में आसानी होगी।

 कार्यक्रम में विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि यह सेवा जिले में पशु संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

अब सडक़ दुर्घटना या किसी अन्य आपदा में घायल पशुओं को समय पर उपचार मिल सकेगा, जिससे उनके जीवन को बचाना संभव होगा। उन्होंने जिला प्रशासन के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे आमजनों एवं पशुपालकों के लिए लाभकारी बताया।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे और उप संचालक डॉ. श्यामा मालवीय प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट