दन्तेवाड़ा

साहू समाज के नए पदाधिकारियों के आगमन पर स्वागत
06-Dec-2025 9:20 AM
साहू समाज के नए पदाधिकारियों के आगमन पर स्वागत

 दीप यज्ञ और सम्मान समारोह के साथ दिया नए नेतृत्व को मजबूत समर्थन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 5 दिसंबर। बचेली का गायत्री सत्संग भवन बुधवार की शाम समाज-एकता और उत्सव का जीवंत केंद्र बन गया, जब नवनिर्वाचित साहू समाज जिला अध्यक्ष नेहरू राम साहू एवं प्रदेश संयुक्त सचिव बीना साहू के प्रथम आगमन पर तहसील साहू समाज बचेली ने भव्य दीप यज्ञ एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया। दीपयज्ञ की पावन ज्योति ने पूरे स्थल को आध्यात्मिक और सामूहिक ऊर्जा से भर दिया।

समारोह में तहसील साहू समाज बचेली के अध्यक्ष देवेन्द्र साव सहित जिला व तहसील के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व तहसील अध्यक्ष और समाज के सैकड़ों सदस्य बड़ी उत्सुकता और उमंग के साथ उपस्थित रहे।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान के दौरान तालियों की गडग़ड़ाहट और शुभकामनाओं की गूंज स्पष्ट रूप से दर्शा रही थी कि समाज अपने नेतृत्व से कितनी उम्मीदें और विश्वास रखता है।

समारोह के सफल आयोजन में गायत्री परिवार बचेली की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही, जिनके सहयोग से पूरा कार्यक्रम गरिमामय और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ। अंत में तहसील साहू समाज सचिव ने भावपूर्ण धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम सौहार्द, एकता और नई उम्मीदों के संदेश के साथ संपन्न हुआ।


अन्य पोस्ट