दन्तेवाड़ा

श्री शिव महापुराण कथा, तैयार किया रोड मैप
06-Dec-2025 9:16 AM
श्री शिव महापुराण कथा, तैयार किया रोड मैप

दंतेवाड़ा, 5 दिसंबर। दंतेवाड़ा के गीता नगर में श्री शिव महापुराण कथा के सफल आयोजन हेतु यातायात विभाग द्वारा विशेष इंतजाम किए गए है है। गीदम नगर में आगामी 7 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले शिव महापुराण कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात विभाग द्वारा पार्किंग व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल के आसपास आने वाले श्रद्धालुओं और आगंतुकों की सुविधा के लिए कुल चार प्रमुख पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं।

वीआईपी आगंतुकों के लिए पार्किंग-01 निर्धारित की गई है। वहीं बीजापुर रोड पर स्थित पार्किंग-02 कार्यक्रम स्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर रहेगी। जगदलपुर-दंतेवाड़ा रोड पर बनाई गई पार्किंग-03 कार्यक्रम स्थल के सबसे निकट, लगभग 200 मीटर की दूरी पर रखी गई है। इसके अलावा बारसूर रोड पर पार्किंग-04 और पार्किंग-05 बनाई गई हैं, जो स्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर रहेंगी।

यातायात विभाग नें जनता से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करते हुए यातायात नियमों का पालन करें। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवं सुव्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें।


अन्य पोस्ट