दन्तेवाड़ा

अवैध रेत परिवहन, दो गाडिय़ां जब्त
04-Dec-2025 9:31 PM
अवैध रेत परिवहन, दो गाडिय़ां जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 4 दिसंबर। दंतेवाड़ा प्रशासन द्वारा अवैध रेत परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी दंतेवाड़ा द्वारा दंतेवाड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम मटेनार में आकस्मिक जांच की गई। इस दौरान एक ट्रैक्टर एवं सीजी 18- सी0- 2016 ट्रैक्टर द्वारा अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जाना पाया गया।  

 जांच करने पर संबंधित व्यक्तियों के पास किसी भी प्रकार का वैध परिवहन पास या दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किया गया। अत: निरीक्षण टीम द्वारा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 (यथासंशोधित) की धारा 21 तथा छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 के उल्लंघन के अनुसार कार्यवाही करते हुए दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया।

प्रशासन द्वारा आगे भी अवैध खनिज परिवहन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही तेज करने की जानकारी दी गई।

 


अन्य पोस्ट