दन्तेवाड़ा

बस्तर ओलंपिक ने दी नई पहचान- विधायक
21-Nov-2025 10:38 PM
 बस्तर ओलंपिक ने दी नई पहचान- विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 21 नवंबर। दंतेवाड़ा प्रशासन के तत्वावधान में जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक का शुक्रवार को भव्य आगाज किया गया। विधायक चैतराम अटामी द्वारा माँ दंतेश्वरी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक के शुभारंभ पर विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि बस्तर ओलम्पिक तथा बस्तर पंडुम जैसे आयोजनों नें बस्तर संभाग की पहचान को नई दिशा दी है। उन्होंने बताया कि बस्तर पंडुम के माध्यम से यहाँ की समृद्ध संस्कृति, परंपराएँ, रीति-रिवाज, पारंपरिक खानपान और वेशभूषा को व्यापक मंच मिला है, जिससे युवाओं में अपनी जड़ों के प्रति गर्व उत्पन्न हुआ है। विधायक नें बस्तर ओलंपिक के संंदर्भ में कहा कि यह प्रतियोगिता केवल खेल महोत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और पारिवारिक सहभागिता का जीवंत प्रतीक बन चुकी है। विधायक ने कहा कि इस वर्ष बस्तर ओलंपिक के लिए 40 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है।

महिला खिलाडिय़ों का दबदबा

 समारोह में कलेक्टर कुणाल दुदावत नें कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 3 गुना अधिक पंजीयन होना यह दर्शाता है कि बस्तर ओलंपिक लोकप्रियता में प्रति वर्ष इजाफा हो रहा है। उससे भी गौरव की बात यह है कि इसमें महिला खिलाडिय़ों की संख्या पुरुषों से अधिक है।

यह खेलों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी का प्रतीक है। उन्होंने आशा जताई कि इस खेल आयोजन में ब्लॉकों से आए खिलाड़ी अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन कर संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक में भी जिले का परचम लहरायेगें। जिला प्रशासन द्वारा खेलों के प्रति प्रोत्साहन प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि  अभी हाल ही में जिले के खिलाडिय़ों द्वारा वियतनाम में हुए थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा मणिपुर राज्य में हुए घुड़सवारी प्रतियोगिता में भी सक्षम संस्था के बच्चों ने घुड़सवारी के जौहर दिखाए। प्रशासन द्वारा जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ओलंपिक स्तरीय स्विमिंग पुल, टेनिस कोर्ट, क्रिकेट ग्राउंड सहित आधारभूत खेल सुविधाएं का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने खिलाडिय़ों से अनुरोध किया कि वे इस खेल प्रतियोगिता में खेल और मानवीय भावना का समावेश करके अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।

सभी खेलों में रहे अव्वल

कार्यक्रम में  अध्यक्ष जिला पंचायत, नंदलाल मुड़ामी ने कहा कि बस्तर ओलंपिक में जिले का प्रदर्शन जिला स्तर से संभाग स्तर तक शानदार होना चाहिए, जिससे दंतेवाड़ा का नाम बस्तर संभाग में और अधिक रोशन हो सके। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 75 प्रतिशत से बढक़र 100 प्रतिशत तक सभी खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करना है।

जिला पंचायत सीईओ  जयंत नाहटा ने प्रतिवेदन में बताया कि बस्तर ओलंपिक के जिला स्तरीय खेलों के तहत 11 विधाओं में जैसे खो-खो, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी, कराटे, बैडमिंटन, रस्सा खींच जैसे प्रतियोगिता खेली जायेगी। इसके साथ ही शुभारंभ के दौरान बालक बालिकाओं के 100 मीटर दौड़, तीरंदाजी, वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिताएं भी संपन्न हुई।

 इस अवसर पर उपाध्यक्ष अरविंद कुजांम, अध्यक्ष पायल गुप्ता, अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, एसडीएम लोकांश  एल्मा और डिप्टी कलेक्टर मूलचंद चोपड़ा प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट