दन्तेवाड़ा

धूल से सराबोर बाईपास सडक़
21-Nov-2025 3:02 PM
धूल से सराबोर बाईपास सडक़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा 21 नवंबर। जिला मख्यालय  की बाईपास सडक़ जर्जर हो चुकी है। इस सडक़ में स्टेट बैंक चौक से गायत्री शक्तिपीठ तक सडक़ में बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। वाहनों के आवागमन से बड़ी मात्रा में धूल उड़ती है। जिससे स्थानीय नागरिकों को बड़ी परेशानी हो रही है।

उल्लेखनीय है कि उक्त बाईपास सडक़ से होकर भारी वाहनों का आवागमन जारी है। भारी वाहनों के आवागमन से सडक़ के गड्ढे विशाल रूप ले चुके हैं।  उक्त गड्ढों से धूल का गुबार उड़ता है, जिससे सडक़ के समीप निवासरत् नागरिकों को भारी परेशानी होती है। इस दिशा में लोक निर्माण विभाग से त्वरित कार्यवाही की मांग की गई है।


अन्य पोस्ट