दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी के 68वें स्थापना दिवस पर इंटक ने श्रम, नेतृत्व और तकनीकी उत्कृष्टता को किया नमन
18-Nov-2025 10:26 PM
एनएमडीसी के 68वें स्थापना दिवस पर इंटक ने श्रम, नेतृत्व और तकनीकी उत्कृष्टता को किया नमन

बैलाडीला से नगरनार तक 68 बरस की गौरवगाथा को याद किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किंरदुल, 18 नवंबर। भारत की अग्रणी खनन कंपनी एनएमडीसी ने 15 नवंबर को अपना 68वां स्थापना दिवस उत्साह और गौरव के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित भव्य समारोह में सुप्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खेर ने अपनी सुरमयी प्रस्तुति से कार्यक्रम को विशेष ऊर्जा और भावनात्मक ऊँचाई प्रदान की।

इस अवसर पर मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) किरंदुल के सचिव एके सिंह और अध्यक्ष विनोद कश्यप ने एनएमडीसी के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रमिकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि एनएमडीसी की 68 वर्ष की उपलब्धियाँ श्रमिकों की निष्ठा, प्रबंधन की दूरदर्शिता और तकनीकी प्रगति का अद्वितीय परिणाम हैंै। उन्होंने यह भी कहा कि एनएमडीसी की पहचान उसकी मजबूत श्रमिक शक्ति, ईमानदारी, अनुशासन और उत्कृष्ट कार्यसंस्कृति से बनी है। हैदराबाद में आयेाजित कार्यक्रम में विभिन्न परियोजनाओं छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और तेलंगानाकृसे चयनित उत्कृष्ट अधिकारी एवं कर्मचारियों को सीएमडी श्री अमिताभ मुखर्जी ने सीएमडी अवार्ड और विशिष्ट सम्मान प्रदान किया।

68 वर्षों की गौरवगाथा बैलाडीला से नगरनार तक

1960 के शुरूआत में के कठिन दौर में जब बैलाडीला परियोजना की नींव रखी गई थी, तब सुविधाएँ लगभग शून्य थीं। फाउंडर कर्मचारियों ने तंबू, चटाइयों में रहकर, कठिन जंगलों में काम करते हुए एनएमडीसी को वैश्विक खनन मानचित्र पर स्थापित किया। आज एनएमडीसी एशिया की सर्वश्रेष्ठ लौह अयस्क खदानों, उन्नत डायमंड माईंस और अत्याधुनिक नगरनार स्टील प्लांट के साथ देश की औद्योगिक आत्मनिर्भरता को नई ऊँचाइयों पर ले जा रही है। कठोर पहाड़ी इलाकों और जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में कार्यरत श्रमिक एनएमडीसी की रीढ़ ही नहीं, बल्कि ‘धडक़न’ हैं। उनका साहस और समर्पण ही कंपनी की प्रगति का वास्तविक आधार है। सीएमडी अमिताभ मुखर्जी के नेतृत्व में एनएमडीसी ने उत्पादन,सुरक्षा, नवाचार और सीएसआर के क्षेत्रों में नए मानक स्थापित किए हैं। ऑल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन और श्रम-संगठनों ने वर्षों से श्रमिकदृहितैषी माहौल को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सीएसआरएनएमडीसी की पहचान व शक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ निर्माण, जल संरक्षण तथा सामाजिक उत्थान में एनएमडीसी के योगदानकृजैसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज, गीदम एजुकेशन हब आदिकृकंपनी के मजबूत सीएसआर विजन को दर्शाते हैं।

महारत्न की ओर बढ़ते कदम- 68 वर्षों की उपलब्धियों ने एनएमडीसी को नवरत्न से आगे बढक़र महारत्न बनने का प्रबल दावेदार बना दिया है।

मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) ने सीएमडी, प्रबंधन, ऑल इंडिया वर्कर्स फेडरेशन, श्रम-संगठनों, अधिकारियों, कर्मचारियों और सभी जुड़े सदस्यों को स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दीं।


अन्य पोस्ट