दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 अक्टूबर। दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में दर्ज हत्या के प्रयास के एक मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थिया तिलोबाई नाग ने 27 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 अक्टूबर की सुबह उसके पति बनसराम नाग पर पड़ोसी सीताराम चालकी ने विवाद के दौरान लोहे की छुरी से हमला किया। इस घटना में बनसराम नाग के गले और हाथ में चोटें आईं। घायल को पहले बारसूर अस्पताल और बाद में जिला अस्पताल दंतेवाड़ा तथा डिमरापाल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
मामले में धारा 109(1) भारतीय न्याय संहिता, 2023 (बीएनएस ) के तहत अपराध दर्ज किया गया। जांच के दौरान 30 अक्टूबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कोशलनार क्षेत्र में मौजूद है। पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सीताराम चालकी से पूछताछ में उसने घटना में प्रयुक्त छुरी छिपाने की जानकारी दी, जिसे बाद में बरामद कर जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया और आगे की जांच जारी है।


