दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष का अवसर दंतेवाड़ा के नागरिकों हेतु यादगार रहेगा। इस दौरान 1000 से अधिक पीएम आवासों का भूमि पूजन और 2500 से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का नया आवास मिलेगा। रायपुर के अटल नगर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली 3.5 लाख से अधिक हितग्राहियों का सांकेतिक गृह प्रवेश कराएंगे।
दंतेवाड़ा जिले के 25 सौ हितग्राही भी इसमें शामिल होंगे। जिनके मकानों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। ज्ञात हो कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल स्वीकृत आवासों में 13334 तथा विशेष परियोजना के तहत 280 तथा नियद नेल्लानार योजना के तहत 1378 स्वीकृत आवास है जिनमें अब तक पूर्ण आवासों की संख्या 2702 विशेष परियोजना के तहत 03 और नियद नेल्लानार योजना के तहत 722 आवास पूर्ण कर चुके है। इसके साथ ही प्रथम किस्म प्राप्त हितग्राहियों की संख्या प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10759, विशेष परियोजना के अन्तर्गत 189, और नियद नेल्लानार योजना के तहत 1125 है। इसके अलावा राज्य स्थापना दिवस पर 1020 आवासों हेतु भूमि पूजन भी किया जायेगा।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत और जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाने की रूपरेखा तैयार की गई है।
आयोजन की सफलता के लिए रोजगार सहायकों और आवास मित्रों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित घरों को दीयों, रंगोली और पारंपरिक साज-सज्जा से सजाया जाएगा। लाभार्थियों को खुशियों की चाबी, आभार पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।


