दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 30 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा सियासी दलों को बुधवार के दिवस जानकारी दी गई। कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा दलों के प्रतिनिधियों को कार्यक्रम से अवगत कराया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुद्रण, प्रशिक्षण, घर-घर जाकर गणना चरण, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन, दावे और आपत्ति अवधि, सूचना चरण (सुनवाई और सत्यापन), अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुद्रण, प्रशिक्षण हेतु 28 अक्टूबर से 3 नवंबर, घर-घर जाकर गणना चरण हेतु 4 नवंबर से 4 दिसंबर, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर, दावे और आपत्ति अवधि 9 दिसंबर से 8 जनवरी, सूचना चरण (सुनवाई और सत्यापन) 9 दिसंबर से 31 जनवरी, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 07 फरवरी को होगा।
विशेष गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य से प्रत्येक योग्य नागरिक को मतदाता सूची से जोडऩा तथा अयोग्य व्यक्ति को मतदाता सूची से हटाना है। मतदाता के रूप में पंजीयन के लिये भारत के संविधान के अनुच्छेद 326 के अनुसार व्यक्ति भारत का नागरिक होने, 18 साल की आयु पूर्ण करने, संबंधित निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य निवासी होने जैसी योग्यताएं निर्धारित है। इस संबंध में अंतिम गहन पुनरीक्षण 21 साल पहले 2002 - 2004 में किया गया था। छत्तीसगढ़ में पुनरीक्षण की कार्यवाही वर्ष 2003 में पूर्ण की गयी थी। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि जिले के समस्त 284 मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल अधिकारियों की नियुक्ति की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है।
बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित, सीईओ जयंत नाहटा और उप निर्वाचन अधिकारी राजीव जेम्स कुजूर प्रमुख रूप से मौजूद थे।


