दन्तेवाड़ा

संयुक्त संचालक ने की हायर सेकेंडरी बड़े गुडरा की जांच
30-Oct-2025 3:00 PM
संयुक्त संचालक ने  की  हायर सेकेंडरी बड़े गुडरा की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 30 अक्टूबर। संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बस्तर राकेश पाण्डे ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बड़े गुडरा की जांच बुधवार को की। इस दौरान विद्यालय के प्रार्थना सभा में संस्था के प्राचार्य चंद्रमणी जायसवाल एवं स्टाफ मौजूद थे।

 

प्रार्थना सभा में संयुक्त संचालक द्वारा बच्चों को प्रेरणात्मक बातें बताई गई। इसके पश्चात संयुक्त संचालक द्वारा शिक्षक दैनंदिनी का अवलोकन कर दैनंदिनी में गृह कार्य व उदाहरण का उल्लेख करने हेतु शिक्षकों को निर्देशित किया गया। साथ ही शिक्षकों को नियमित एवं समय पर स्कूल पहुंचने हेतु निर्देश दिए। श्री पांडे ने स्टाफ के साथ बैठकर अध्यापन संबंधी सकारात्मक एवं सुझावात्मक समझाइश दी गई।


अन्य पोस्ट