दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 26 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में नकुलनार - बचेली सडक़ के बीच पुलिया निर्माण अपूर्ण है। इसके फलस्वरुप वाहन चालकों को हादसे की आशंका बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा विगत चार महीनों से उक्त स्थान पर सडक़ और पुलिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उक्त कार्य अत्यधिक मंथर गति से संचालित किया जा रहा है। इस सडक़ के दौरान खुंटेपाल घाट के समीप सीमेंट कांक्रीट सडक़ निर्माण कराया गया है। वहीं रपटा के हिस्से में पुलिया निर्माण आज पर्यंत अपूर्ण है। अपूर्ण पुलिया के लोहे के हिस्से सडक़ की ऊपरी सतह पर उभर चुके हैं। इसके फलस्वरुप वाहनों को क्षति पहुंचने की आशंका है।
विभाग द्वारा इस संबंध में कार्रवाई सिफर है।
ह्यूम पाइप बदलेंगे - एसडीओ
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी, बड़े बचेली रामेश्वर सूर्यवंशी ने बताया कि विभाग द्वारा निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया गया है। निर्माणकर्ता द्वारा कार्य शीघ्र पूर्ण करने की बात कही गई है। पुलिया निर्माण में प्रयुक्त ह्यूम पाइप निर्धारित मानक से कम है। इसकी वजह से उक्त पाइप को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।


