दन्तेवाड़ा

सीआईएसएफ बचेली के हेड कांस्टेबल धुरंधर ने 39 मिनट में 10 किमी दौडक़र रचा कीर्तिमान
18-Oct-2025 10:10 PM
सीआईएसएफ बचेली के हेड कांस्टेबल धुरंधर ने 39 मिनट में 10 किमी दौडक़र रचा कीर्तिमान

 भरूच मैराथन में प्रथम और अमरावती हाफ मैराथन में तृतीय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 18 अक्टूबर। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इकाई बीआईओएम बचेली के हेड कांस्टेबल जीडी धुरंधर ने हाल ही में आयोजित दो प्रमुख मैराथन प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर न केवल अपनी यूनिट का बल्कि पूरे सीआईएसएफ बल का नाम गौरवान्वित किया है।

उन्होंने भरूच मैराथन में 10 किलोमीटर की दौड़ को मात्र 39 मिनट में पूरा कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि अमरावती हाफ मैराथन में 21 किलोमीटर की दूरी 1 घंटा 25 मिनट में तय कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनों प्रतियोगिताओं में उन्होंने सीआईएसएफ का प्रतिनिधित्व किया और उत्कृष्ट फिटनेस व दृढ़ संकल्प का परिचय दिया।

आकाश नगर कैंप  में किया सम्मान

उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर यूनिट की ओर से आकाश नगर कैम्प में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यूनिट कमांडर अशिष कुमार, वरिष्ठ कमांडेंट द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप कमांडेंट नफीस अहमद सहित यूनिट के अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

अब लक्ष्य तवांग मैराथन, 10,000 फीट की ऊँचाई पर नई चुनौती

हेड कांस्टेबल धुरंधर अब आगामी  तवांग मैराथन, जो 24 अक्टूबर  को लगभग 10,000 फीट की ऊँचाई पर आयोजित होने जा रही है, में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं। इस कठिन प्रतियोगिता में भाग लेना उनके फिटनेस और जज्बे का प्रमाण है। यूनिट की ओर से उन्हें आगामी प्रतियोगिता के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।

हेड कॉन्स्टेबल धुरंधर की यह उपलब्धि सीआईएसएफ यूनिट बीआईओएम बचेली तथा पूरे सीआईएसएफ बल के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। यूनिट परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य और आने वाले सभी प्रयासों में सफलता की कामना की है।


अन्य पोस्ट