दन्तेवाड़ा

सियान जतन से बुजुर्गों को सुविधा
16-Oct-2025 11:05 PM
सियान जतन से बुजुर्गों को सुविधा

दंतेवाड़ा, 16 अक्टूबर। जिला प्रशासन के निर्देशन में समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में प्रति गुरुवार को सियान जतन दिवस का सफल आयोजन किया जा रहा है। जिससे वरिष्ठ नगरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या हो रही है।

इस अवसर पर प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों की एनसीडी (गैर संचारी रोग) की स्क्रीनिंग की जाती है। इसके अंतर्गत हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप), डायबिटीज (शुगर) सहित अन्य लैब जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण किए जाते हैं। जांच उपरांत योग्य मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया जाता है तथा नि:शुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जाता है।

साथ ही, सियान जतन दिवस में आने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों का रिकॉर्ड संधारित कर मितानिनों के माध्यम से नियमित निगरानी की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य बुजुर्गों के स्वास्थ्य की निरंतर निगरानी एवं समय पर उपचार सुनिश्चित करना है।


अन्य पोस्ट