दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 अक्टूबर। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान अंतर्गत उप जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद चोपड़ा द्वारा तहसील स्तर के मास्टर ट्रेनर्स की बैठक बृहस्पतिवार को ली गई। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आयोजित कॉन्फ्रेंस के निर्देशों के अनुरूप विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस दौरान आगामी पुनरीक्षण कार्यों की समय-सीमा, क्षेत्रवार जिम्मेदारियों एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। यह निर्णय लिया गया कि राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंटों को तहसील स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ताकि वे पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहयोग दे सकें। साथ ही, बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे एजेंटों के साथ समन्वय स्थापित कर घर-घर सर्वेक्षण करें, नये मतदाताओं का नाम जोडऩे, पात्रता प्राप्त मतदाताओं का नाम सुनिश्चित करने तथा मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करें।
श्री चोपड़ा ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता ही निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता का आधार है, अत: प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन गंभीरता एवं निष्ठा से करना चाहिए। उन्होंने सभी मास्टर ट्रेनर्स को अपने-अपने क्षेत्र में प्रशिक्षण और पर्यवेक्षण कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ संपन्न करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी तहसील स्तर के मास्टर ट्रेनर्स और निर्वाचन शाखा के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।


