दन्तेवाड़ा

आईईडी विस्फोट में शामिल 3 नक्सली गिरफ्तार
06-Oct-2025 9:48 PM
आईईडी विस्फोट में शामिल 3 नक्सली गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 6 अक्टूबर। पुलिस को आईईडी विस्फोट में शामिल नक्सलियों की गिरफ्तारी में सोमवार को कामयाबी मिली।

दंतेवाड़ा जिले के मालेवाही थानांतर्गत तलाशी अभियान के दौरान तीन नक्सलियों को  पुलिस ने हिरासत में लिया। इनमें संतु मंडावी, सुखमन मंडावी और मनीराम शामिल है। उक्त सभी आरोपी कचेनार के निवासी हैं

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने बताया कि पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली थी। जिसमें सातधार पुल के समीप संदिग्ध व्यक्तियों के मौजूदगी की सूचना थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई। सातधार पुल के समीप आईईडी विस्फोट करनेवाले तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार नक्सलियों द्वारा प्रतिबंधित नक्सली संगठन में कार्य करना स्वीकार किया गया। कुछ समय पूर्व मालेवाही थाना अंतर्गत आईईडी विस्फोट किया गया था। जिसमें दो सुरक्षा बल जख्मी हुए थे। गिरफ्तार नक्सलियों द्वारा उक्त घटना में शामिल होना स्वीकार किया गया।

1 किलो का बम बरामद

पुलिस द्वारा गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की गई। जिसमें नक्सलियों द्वारा 1 किलोग्राम के प्रेशर बम लगाने का खुलासा किया गया। पुलिस द्वारा उक्त स्थान की तलाशी ली गई। जिसमें प्रेशर आईईडी बरामद किया गया। इसी क्रम में नक्सली उपयोग की अन्य सामग्रियां भी बरामद की गई। इस सफलता में मालेवाही थाना बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सराहनीय भूमिका थी।


अन्य पोस्ट