दन्तेवाड़ा

आधार शिविरों से पेंशन भोगियों को सुविधा
06-Oct-2025 9:31 PM
आधार शिविरों से पेंशन भोगियों  को सुविधा

दंतेवाड़ा, 6 अक्टूबर। सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित केंद्रीय पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का ऑनलाइन सत्यापन कार्य जिले के सभी ग्रामीण एवं नगरीय निकायों में जारी है। इस प्रक्रिया के दौरान अनेक पेंशनधारियों को आधार अपडेट से संबंधित कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में आधार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में पेंशन हितग्राहियों का आधार अपडेट एवं सत्यापन कार्य किया जाएगा, जिससे उन्हें पेंशन प्राप्ति में किसी प्रकार की बाधा न आए। जिला प्रशासन ने सभी संबंधित निकायों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र के समस्त पेंशनधारियों को शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित कराएं।

जिले में आयोजित होने वाले शिविरों की शुरुआत 7 अक्टूबर को नगर पालिका दंतेवाड़ा क्षेत्र से होगी, जहां दुर्गा मंच, आंवराभाटा में आधार शिविर लगाया जाएगा। इसके बाद 08 अक्टूबर को नगर पंचायत बारसूर में सांस्कृतिक भवन में शिविर आयोजित किया जाएगा। 9 अक्टूबर को दो स्थानों पर नगर पंचायत गीदम (सांस्कृतिक भवन, वार्ड क्रमांक 3) तथा नगर पालिका किरन्दुल (मंगल भवन, वार्ड क्रमांक 3) में शिविर आयोजित होंगे। अंत में 11 अक्टूबर को नगर पालिका बड़े बचेली क्षेत्र में मंगल भवन, आर.ई.एस. कॉलोनी, बचेली में आधार शिविर लगाया जाएगा। प्रत्येक शिविर में निर्धारित आधार ऑपरेटरों की टीम पेंशनधारियों के आधार अपडेट एवं सत्यापन का कार्य करेगी। जिला प्रशासन ने सभी पेंशन हितग्राहियों से अपील की है कि वे अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होकर आधार संबंधी कार्य पूर्ण कराएं, ताकि उनकी पेंशन सुविधा निर्बाध रूप से जारी रह सके।


अन्य पोस्ट