दन्तेवाड़ा

‘गरबा नाईट सीजन-4’ में मातृका ग्रुप किरंदुल विजेता
05-Oct-2025 2:13 PM
‘गरबा नाईट सीजन-4’ में मातृका ग्रुप किरंदुल विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 5 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर बीटीएस (बेस्ट टैलेंट शो) द्वारा बचेली रिक्रिएशन क्लब में आयोजित गरबा नाईट सीजन-4 ने पूरे क्षेत्र में सांस्कृतिक उमंग और उत्साह का माहौल बना दिया। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का समापन बेहद शानदार फाइनल राउंड के साथ हुआ, जिसमें 17 टीमों ने भाग लिया।

फाइनल मुकाबले में मातृका ग्रुप, किरंदुल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं एन.जे. ग्रुप (बचेली) ने द्वितीय स्थान और सिंपल डांसर ग्रुप (बचेली) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीधर कोडाली, परियोजना प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक (बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स), टी. शिवा, मुख्य महाप्रबंधक (खनन), महेश नायर, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), विशेष अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल, टी.जे. शंकरराव एवं आशीष यादव उपस्थित रहे। बीटीएस के सदस्य सलमान नवाब ने बताया कि, हमारा उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच देना है। बचेली और आसपास के युवाओं में कला, नृत्य और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति की अपार क्षमता है, जिसे प्रोत्साहन देना बीटीएस की प्राथमिकता है। ऐसे आयोजनों से समाज में एकता, सहयोग और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा मिलता है।

उन्होंने आगे कहा कि बीटीएस टीम लगातार इस प्रयास में है कि छोटे नगरों की प्रतिभाएं भी बड़े मंचों तक पहुंच सकें। आने वाले वर्षों में इस आयोजन को और भव्य एवं सर्वसमावेशी बनाने की योजना है।

 

कार्यक्रम के पहले दिन विभिन्न समाजों द्वारा गरबा नृत्य के माध्यम से अपनी संस्कृति का सुंदर प्रदर्शन किया गया। दूसरे दिन ओपन गरबा में बचेलीवासियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया, जबकि तीसरे दिन प्रतियोगिता राउंड ने दर्शकों का मन मोह लिया।

इस आयोजन को सफल बनाने में बीटीएस समिति के सदस्य करन सिंह, सलमान नवाब, स्माइल सोनी, सुमित चौहान, सुजीत सिंह, राकेश नेतमा, मनीराम भास्कर, तेमन सिंह, सिद्धार्थ सोनी, नरेश, राहुल, दिलीप, कृष्णा, हरीश, बेनू, वीरेंद्र एवं अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।

गौरतलब है कि बीटीएस द्वारा यह गरबा नाईट लगातार पिछले चार वर्षों से आयोजित की जा रही है, और हर वर्ष इसका स्तर और लोकप्रियता दोनों बढ़ते जा रहे हैं।


अन्य पोस्ट