दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 4 अक्टूबर। दंतेवाड़ा के भा़ंसी थाना अंतर्गत बलात्कार के बाद युवती की हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना तेज कर दी गई है।
इस मामले में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने बताया कि मृतका ग्राम बड़े कमेली से बुधवार दोपहर को गृह ग्राम के लिए रवाना हुई थी। कुंदेली से करीब एक किलोमीटर पूर्व उसकी हत्या कर दी गई। कुंदेली के ग्रामीणों द्वारा पुलिस को उक्त जानकारी बृहस्पतिवार को दी गई। इसके आधार पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया। इसके उपरांत शुक्रवार को अपराध पंजीबद्ध किया गया।
श्री बर्मन ने बताया कि पुलिस द्वारा कराये पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिल चुकी है। इसमें युवती की गला दबाकर हत्या का खुलासा हआ है। पुलिस द्वारा मामले में तहकीकात जारी है। जिससे हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो सकेगी।


