दन्तेवाड़ा

गांधी- शास्त्री जयंती पर निकाली पदयात्रा, स्वच्छता कर्मियों का सम्मान
04-Oct-2025 9:22 PM
गांधी- शास्त्री जयंती पर निकाली पदयात्रा, स्वच्छता कर्मियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 4 अक्टूबर। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। यूनियन अध्यक्ष  विनोद कश्यप और सचिव ए.के. सिंह के नेतृत्व में 2 अक्टूबर को सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं स्वच्छता कर्मियों का सम्मान समारोह भव्य रूप से आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत सद्भावना पदयात्रा से हुई, जो गांधी नगर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए श्रमिक सदन ( इंटक भवन) में संपन्न हुई।  इंटक भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक रविन्द्र नारायण ने ध्वजारोहण, दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर के विभिन्न धर्मगुरुओं — मंदिर, मस्जिद और चर्च से आए प्रतिनिधियों ने ‘सर्वधर्म समभाव’ का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि रविन्द्र नारायण ने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी जैसे महान नेताओं ने देश की एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता की मजबूत नींव रखी। हमें उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना औरदेशभक्ति नृत्य को सराहा गया। यूनियन द्वारा एनएमडीसी के स्वच्छता दीदियों और भाईयों को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गय।

 अंत में अधिशासी निदेशक  रविन्द्र नारायण द्वारा इंटक के नव-निर्मित कार्यालय भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया। सचिव ए.के. सिंह ने एनएमडीसी प्रबंधन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा — यह नया कार्यालय श्रमिकों की एकता और संगठन की शक्ति का प्रतीक है।

मुख्य महाप्रबंधक उत्पादन के. पी. सिंह, संयंत्र महाप्रबंधक एम. सुब्रमनियन, महाप्रबंधक माइनिंग एस. के. कोचर, महाप्रबंधक सामग्री बी. एंटोनी, महाप्रबंधक खनन धीरेन्द्र भूषण, उप महाप्रबंधक सिविल एस. के. पांडेय, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन तनवीर जावेद, विभागाध्यक्ष पर्यावरण अवनिश शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजनीश शाह, राजभाषा अधिकारी संजय पाटिल, सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन अभिजीत मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक कानून मुरली, राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय इंटक एवं सेक्रेटरी जनरल छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक तथा महामंत्री मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक केंद्रीय एवं सचिव रूरूङ्ख ढ्ढहृञ्जष्ट शाखा बचेली आशीष यादव, केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य बलजींदर सिंह, आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड के मुखिया रामचन्द्रन एवं प्रमुख तेज प्रकाश व अन्य मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट