दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में विख्यात शक्तिपीठ दंतेश्वरी मंदिर में विशेष अनुष्ठान किए गए। इस दौरान भक्तों का तांता लगा रहा।
दंतेश्वरी दरबार में मत्था टेकने दर्शनार्थियों की सुबह से कतार लगी रही। देर शाम तक दर्शनार्थियों की कतार का सिलसिला जारी रहा। भक्तों द्वारा अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु श्रद्धापूर्वक कतार में अपनी बारी की प्रतिक्षा करते रहे।
अंतिम दिन दी पूर्णाहुति
मंदिर की यज्ञशाला में नवरात्रि के प्रथम दिन से यज्ञ आरंभ हो गया था। प्रतिदिन भक्तों द्वारा यज्ञ में आहुतियां दी जा रही थी। महानवमी के अवसर पर बुधवार को भक्तों द्वारा पूर्णाहुति दी गई। जिससे यज्ञ अनुष्ठान पूर्ण हुआ।
महाभंडारा में हजारों को प्रसाद
मंदिर परिसर में महा भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त जन कतार में खड़े होकर प्रसाद प्राप्त करने प्रयासरत थे। देर शम तक यह क्रम चलता रहा।
ज्योति कलश विसर्जन
नवरात्रि के अंतिम सोपान में ज्योति कलश विसर्जन किया गया श्रद्धालुओ नें ज्योति कलश प्राप्त किये। इसके उपरांत नदी तट में दीपों का विसर्जन किया गया।


