दन्तेवाड़ा

गायत्री सत्संग भवन में नवरात्रि पूर्णाहुति
01-Oct-2025 9:47 PM
गायत्री सत्संग भवन में नवरात्रि पूर्णाहुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 1 अक्टूबर। गायत्री सत्संग भवन बचेली में शारदीय नवरात्रि की पूर्णाहुति का शुभ आयोजन गरिमा और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। 1 अक्टूबर, बुधवार को प्रात: 9 से 12 बजे तक विशेष 5 कुण्डीय यज्ञ आयोजित हुआ। इसके अलावा इस अवसर पर दो परिवारों ने अपने बच्चों का विद्यारम्भ संस्कार कराया। नौ स्वरूप की विशेष आहुतियाँ भी डाली गईं, जिससे वातावरण पूर्णत: वैदिक अनुष्ठानों से गूंज उठा।

 नवरात्र के अवसर पर 22 से 30 सितम्बर तक प्रतिदिन प्रात: यज्ञ, संध्या दीपयज्ञ, आरती-चालीसा, स्तवन, नादयोग, सामूहिक जाप एवं महिला मंडली द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तगण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम की परंपरा अनुसार सभी बालिकाओं का पूजन नवदुर्गा के स्वरूप में तथा सभी बालकों का पूजन भैरव स्वरूप में किया गया। उन्हें सम्मानित कर उपहार प्रदान किए गए। तत्पश्चात भक्तिभाव के साथ कन्याभोज का आयोजन हुआ, जिसमें 750 श्रद्धालुओं ने अमृताशन प्रसाद ग्रहण किया।

इस दौरान मुख्य संरक्षक श्री राधे लाल साहू, सचिव सुशील वर्मा, अध्यक्ष धीरेन्द्र देशमुख सपत्नीक मिनाक्षी देशमुख की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंच संचालन सुनील- सुधा बेलचंदन, चंद्राकला ठाकुर एवं माया अधिकारी ने किया। कार्यक्रम की सफलता में कांति लाल नेताम, अजय देवांगन, देवेंद्र साव, प्रवीण साहू, उमाकांत साहू, निकिता साहू, अनीता साहू, संध्या साहू, राजेश्वरी वर्मा तथा चिंगरू पारा के गायत्री परिवारजनों का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट