दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 29 सितंबर। एनएमडीसी बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार 29 सितंबर को ‘स्वच्छता ही सेवा’ थीम पर भव्य स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सीआईएसएफ चेकपोस्ट से आरंभ होकर घड़ी पार्क, राजीव गांधी चौक, बैंक कॉलोनी, गुरु घासीदास चौक होते हुए गेस्ट हाउस पहुंची, जहां इसका समापन हुआ।
बचेली परियोजना प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक श्रीधर कोडाली के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में उत्पादन मुख्य महाप्रबंधक टी. शिवा कुमार, मानव संसाधन महाप्रबंधक महेश एस. नायर, वित्त महाप्रबंधक अजय द्विवेदी, सिविल उपमहाप्रबंधक के. पी. बंसेाड़, सीआईएसएफ सीनियर कमांडेंट आशीष कुमार, श्रमिक संगठनों से आशीष यादव, जागेश्वर प्रसाद, चंद्र कुमार मंडावी सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ पदाधिकारी, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
समापन अवसर पर संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख श्री श्रीधर कोडाली ने कहा च्स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि हमारी आदत और संस्कृति का हिस्सा होनी चाहिए। कार्यस्थल हो या घर, स्वच्छता बनाए रखने से स्वास्थ्य और उत्पादकता दोनों में वृद्धि होती है। आइए हम सब मिलकर बचेली को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लें. इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने कार्यस्थल और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया और नियमित सफाई को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।


