दन्तेवाड़ा

बैंकिंग शाखाओं का करें विस्तार
29-Sep-2025 10:07 PM
बैंकिंग शाखाओं का करें विस्तार

 दंतेवाड़ा, 29 सितम्बर। जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं में बैंक लिंकेज, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जैसे विषयों पर कलेक्टर द्वारा विस्तृत निर्देश दिए गए।

इस दौरान कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच को सरल बनाने के लिए अपनी बैंकिंग शाखाओं का विस्तार क्षेत्र की प्रमुख आवश्यकता है अत: सभी अग्रणी बैंक इन क्षेत्रों को प्राथमिकता देवें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बैंक हितग्राहियों के हितार्थ अधिक से अधिक लोन प्रकरणों को स्वीकृति देना भी सभी वित्तीय संस्थाओं का प्रमुख दायित्व है उनका यह प्रयास होना चाहिए कि अस्वीकरण लोन प्रकरणों की संख्या में कमी आए। उन्होंने कहा कि आगामी डीएलसीसी बैठक में लोन प्रकरणों की स्वीकृति के संबंध में पुन: समीक्षा होगी। इसके अलावा उन्होने कहा कि स्व सहायता समूहों के लोन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में सुविधा की दृष्टि से पूरे समूह को न बुलाकर अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को ही बुलाया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने यह भी कहा कि मुद्रा लोन के तहत एनआरएलएम एवं नियद नेल्लानार ग्रामों तथा पर्यटन क्षेत्र में नवीन उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सभी बैंक विशेष रूप से प्रयास करें।

राज्य शासन के मंशानुरूप बैंकों के सहयोग से संचालित रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भी बैंकों की स्पष्ट एवं गंभीर सहभागिता प्रदर्शित होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के तत्वावधान में चलाये जाने वाले ’’स्टार्टअप दन्तेवाड़ा’’ के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में नये उद्योगों के अनुरूप अनुकुल वातावरण तैयार करने तथा उन्हें प्रोत्साहन देने हेतु ‘‘स्टार्टअप दन्तेवाड़ा’’ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बैंकों का सहयोग अपेक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानों को इसका लाभ जरूर देंवे और पात्र हितग्राहियो का आवेदन पूर्ण कर बैंकों में समय से प्रकरण भेजें ताकि समय पर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल सकें। इसके साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, अंत्योदय स्वरोजगार योजना, आदिवासी स्वरोजगार योजना जैसे अन्य योजनाओं के अब तक की प्रगति की जानकारी भी ली गयी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा ने कहा कि चूंकि दन्तेवाड़ा जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और यहां आर्थिक जागरूकता अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा कम है अत: क्षेत्र की न्यून वित्तीय साक्षरता को देखते हुए बैंकर्स ग्रामीणों के लंबित बैंकिंग प्रकरणों को प्रमुखता से निराकरण करें। बैठक में लीड बैंक प्रबंधक शिवराम बघेल, सहायक महाप्रबंधक संतोष ए रामटेके सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी तथा बैंक शाखाओं के प्रबंधक मौजूद थे।


अन्य पोस्ट