दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 27 सितंबर। जिला प्रशासन द्वारा स्वस्थ नारी - सशक्त परवार अंतर्गत दंतेश्वरी मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर शनिवार को आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में रोगियों को लाभान्वित किया गया।
शिविर के दौरान विभिन्न रोगों की जांच की गई इनमें विशेषज्ञ द्वारा एनीमिया, मातृ शिशु स्वास्थ्य, चर्म रोग,मेडिसिन,कान -नाक -गला, रोगों की जांच की गई। इसके उपरांत रोगियों को दवाओं का वितरण भी किया गया।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी अजय रामटेके ने बताया कि नवरात्रि के दौरान श्रद्धालु नंगे पांव दूरस्थ गांव से पहुंचते हैं, जिससे उन्हें शारीरिक समस्याएं होती हैं। शिविर के माध्यम से सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गई। इस दौरान डीपी एम एम प्रतीक सोनी और खंड चिकित्सा अधिकारी विजय कुर्रे सहित अमले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


