दन्तेवाड़ा

आधुनिक तकनीक सीखने विद्यार्थियों का दल हैदराबाद रवाना
26-Sep-2025 10:23 PM
आधुनिक तकनीक सीखने विद्यार्थियों का दल हैदराबाद रवाना

विधायक ने दिखाई हरी झंडी

दंतेवाड़ा, 26 सितम्बर। स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत दंतेवाड़ा जिले के गणित एवं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में शैक्षणिक भ्रमण हेतु रवाना किया गया।

ज्ञात हो कि यह शैक्षणिक भ्रमण 25 से 27 सितम्बर तक रहेगा। इस क्रम में विधायक चैतराम अटामी और जिला पंचायत के सीईओ जयंत नाहटा ने हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों को रवाना किया।   इस तीन दिवसीय इस यात्रा में विद्यार्थी हैदराबाद के विभिन्न शैक्षणिक एवं तकनीकी संस्थानों का अवलोकन करेंगे, जहां वे आधुनिक शिक्षा पद्धतियों, प्रयोगशालाओं और वैज्ञानिक शोध की गतिविधियों से रूबरू होंगे। अधिकारियों ने इस अवसर पर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की यात्राएँ छात्रों के ज्ञान, दृष्टिकोण और आत्मविश्वास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि विद्यार्थी इस भ्रमण से नए अनुभव लेकर लौटेंगे और अपने अध्ययन में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इस शैक्षणिक भ्रमण में कुल 30 विद्यार्थी एवं संकाय सदस्य शामिल हैं। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण एवं अंचल के विद्यार्थियों को व्यापक शैक्षणिक अवसर प्रदान करना और उन्हें उच्च शिक्षा तथा विज्ञान-तकनीकी क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करना है।

 इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एस.के.अम्बस्ता, डीएमसी हरीश गौतम शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


अन्य पोस्ट