दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 26 सितंबर। खदान मजदूर संघ, बचेली ने बोनस राशि से की जा रही कटौती पर आपत्ति दर्ज कराते हुए एनएमडीसी बचेली कॉम्पलेक्स के प्रमुख को 25 सिंतबर को एक लिखित पत्र सौंपा है।
संघ ने पत्र में उल्लेख किया है कि एआईएनएमडीसीडब्ल्यू फेडरेशन द्वारा बोनस राशि में से प्रति श्रमिक 1000 रुपये की कटौती का निर्णय लिया गया है। संघ ने प्रबंधन से आग्रह किया है कि बोनस की पूरी राशि बिना किसी कटौती के श्रमिकों को दी जाए।
खदान मजदूर संघ, बचेली के अध्यक्ष दीपशंकर ने कहा कि बोनस राशि श्रमिकों की मेहनत का प्रतिफल है और इसे पूर्ण रूप से उपलब्ध कराना प्रबंधन की जिम्मेदारी है। संघ ने आशा व्यक्त की है कि प्रबंधन इस मामले में सकारात्मक निर्णय लेगा।
पत्र में कहा गया है कि इस संबंध में खदान मजदूर संघ आपसे निवेदन करता है कि वर्ष 2025 के पहली तिमाही में केएमएस के पदाधिकारी, क्षेत्रीय श्रम आयुक्त एवं एनएमडीसी प्रबंधन के संयुक्त बैठक में चर्चा हुई थी कि एआईपीएस के तहत कामगारों को मिलने वाले बोनस रकम में से कटौती कर प्रबंधन द्वारा श्रमिक संघों को न प्रेषित किया जाये, इस संबंध में खदान मजदूर संघ आपको सूचित करना चाहता है कि बोनस रकम को कामगारो के कार्य प्रदर्शन हेतु प्रबंधन द्वारा प्रदाय किया जाता है जिस पर कागमारेा का व्यक्तिगत हक है।
बोनस रकम में से प्रबंधन द्वारा हस्तक्षेप नही करते हुए किसी भी प्रकार की कटौती कर संबंधित श्रमिक संघो को न प्रेषित किया जाये वरन कामगारो के व्यक्तिगत निर्णय पर छोडक़र श्रमिक संघो से कहा जाये कि कामगारो से कहे कि कामगार स्वयं अपने खाते से श्रमिक संघो के खाते में अपना अंशदान प्रदाय करें।


