दन्तेवाड़ा
टीम का लगातार दूसरा गोल्ड, हैदराबाद में क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया का 39वां कन्वेंशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 25 सितंबर। दंतेवाड़ा के लौह अयस्क खनन क्षेत्र की नवरत्न कम्पनी एनएमडीसी (राष्ट्रीय खनिज विकास निगम) परियोजना किरंदुल ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। हैदराबाद स्थित मेरीगोल्ड होटल में आयोजित ‘क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) के 39वें चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट 2025’ में किरंदुल परियोजना के छनन संयंत्र-1 (एसपी-1) की पिन्नाकल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण जीता।
टीम ने इस कार्यक्रम में अपने प्रोजेक्ट ‘‘लंप ओर स्टैकर के व्हील टै्क स्क्रैपर’’ को प्रस्तुत किया, जिसने निर्णायकों और उपस्थित प्रतिनिधियों से भरपूर सराहना बटोरी। यह उपलब्धि पूरे किरंदुल परियोजना और छनन संयंत्र के लिए गर्व का क्षण है। पिन्नाकल टीम में फेसिलिटेटर डी. लोकेश्वर, टीम लीडर संतोष रात्रे, सदस्य जयपाल यादव, लाला लाजपत अग्रवाल, राजेन्द्र भारती व दीपक डे शामिल रहे।
खास बात यह है कि यह लगातार दूसरा वर्ष है, जब एसपी-1 की पिन्नाकल टीम ने स्वर्ण जीता है। इससे पूर्व वर्ष 2024 में भी इसी टीम ने 310 कन्वेयर प्रोजेक्ट के लिए गोल्ड अवॉर्ड प्राप्त किया था।
विदित हो कि क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो उद्योगों और संस्थानों में गुणवत्ता सुधार एवं नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नियमित रूप से ऐसे कन्वेंशन और प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। इसमें देशभर की प्रमुख कंपनियों की टीमें अपने-अपने अभिनव विचार और प्रोजेक्ट प्रस्तुत करती हैं।


