दन्तेवाड़ा

आवास योजना में लाये तेजी - सीईओ
21-Sep-2025 10:27 PM
 आवास योजना में लाये तेजी - सीईओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा 21 सितंबर। सीईओ जिला पंचायत, जयंत नाहटा द्वारा जिला पंचायत सभागार में विगत शनिवार को योजनाओं की समग्र समीक्षा की गई। इस दौरान योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण अंतर्गत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। जिससे हितग्राहियों को समय पर लाभ मिल सके। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित कार्यों की जानकारी ली गई।इसके अंतर्गत हितग्राहियों की आजीविका संवर्धन की समीक्षा की गई। महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत हितग्राहियों के जॉब कार्ड बनानें के निर्देश दिए गए। जिससे हितग्राहियों को समय सीमा मे लाभान्वित किया जा सके। दंतेवाड़ा जिले में अति वर्षा से बाढ़ की स्थिति बनी थी। बाढ़ पीडि़तों को राहत प्रदान करने दूसरी किश्त की व्यवस्था की जाए। जिससे पीडि़तों को जीवन यापन में आसानी हो। इसी क्रम में जनपद पंचायतों को कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान  उपसंचालक पंचायत, मिथिलेश किसान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के स्टाफ प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट