दन्तेवाड़ा

नशीली दवाओं के साथ आरोपी गिरफ्तार
21-Sep-2025 10:25 PM
नशीली दवाओं के साथ आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 21 सितंबर। गीदम पुलिस को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में शनिवार को कामयाबी मिली। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुतबिक  गीदम पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी द्वारा प्रतिबंधित दवाएं की खेप रखी गई है, जिसे वह व्यावसायिक गतिविधियों के तौर पर उपयोग कर रहा है।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में जांच दल गठित किया गया। थाना प्रभारी विजय पटेल के नेतृत्व में मुखबिर की निशानदेही पर छापेमारी की गई। जिसमें आरोपी रविंद्र पटेल उर्फ हनी सिंह, उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।आरोपी नगर पंचायत गीदम के वार्ड - 2 का निवासी है।

आरोपी के कब्जे से डायसाइक्लोमीन, एसिटा मिनोफेन, एल्प्राजोलम और ट्रामाडोल आदि के 1133 टैबलेट बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ बीएनएस अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक दीनानाथ वैष्णव और सहायक उप निरीक्षक अनिल धुर्वे सहित जवानों की सराहनीय भूमिका थी।


अन्य पोस्ट