दन्तेवाड़ा

बारसूर शिविर में सैकड़ों का उपचार
19-Sep-2025 9:59 PM
बारसूर शिविर में सैकड़ों का उपचार

दंतेवाड़ा 19 सितंबर। दंतेवाड़ा में जिला प्रशासन द्वारा शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा सह ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में पर्यटन नगरी बारसूर में शुक्रवार को मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी अजय रामटेके ने बताया कि इस दौरान 246 ग्रामीणों का उपचार किया गया। रोगियों को दवाओं का वितरण भी किया गया। इसके अतिरिक्त आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी कार्ड का वितरण भी किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य अमले की भूमिका सराहनीय थी।


अन्य पोस्ट