दन्तेवाड़ा

दोणोमलाई परियोजना एनएमडीसी आईपीटी बैडमिंटन की विजेता बनी
12-Sep-2025 3:14 PM
दोणोमलाई परियोजना एनएमडीसी आईपीटी बैडमिंटन की विजेता बनी

 फाइनल में बचेली को 2-0 से हराकर जीता खिताब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 12 सितंबर। एनएमडीसी लिमिटेड द्वारा आयोजित अंतर परियोजना बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन 10 सितंबर को रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। बचेली रिक्रिएशन क्लब में खेले गए फाइनल में दोणोमलाई परियोजना, कर्नाटक ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बचेली परियोजना को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मुकाबला पूरी तरह रोमांचक और दर्शनीय रहा। दोनों टीमों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन दोणोमलाई के खिलाडिय़ों ने अनुशासन, रणनीति और दमदार स्मैश के दम पर जीत दर्ज की।

समापन समारोह मंगल भवन, बचेली में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीधर कोडारी, परियोजना प्रमुख बचेली कॉम्प्लेक्स ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच है, बल्कि भाईचारे, अनुशासन और खेल भावना को मजबूत करने का अवसर भी है।  पूरे आयोजन की जिम्मेदारी क्रीड़ा सलाहकार समिति, बचेली कॉम्प्लेक्स ने बखूबी निभाई। दर्शकों और प्रतिभागियों ने समिति के प्रयासों और बेहतर प्रबंधन की सराहना की।

इस प्रतियोगिता में एनएमडीसी की विभिन्न परियोजनाओं - बचेली व किरंदुल (दंतेवाड़ा), हैदराबाद मुख्यालय, नगरनार स्टील (जगदलपुर), पन्ना (मध्यप्रदेश) और दोणोमलाई (कर्नाटक)  की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले और खिलाडिय़ों ने खेल भावना का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया।

 समापन समारोह के दौरान मुख्य महाप्रबंधक प्लांट जी गोगाई, खनन महा प्रबंधक के. शिवा कुमार, कार्मिक महाप्रबंधक महेश एस नायर, उपमहाप्रबंधक सिविल केपी बंसोड, कार्मिक उपमहा प्रबंधक तिरुपत राव, सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट आशीष कुमार, श्रमिक संघठन से आशीष यादव, जागेश्वर प्रसाद, चंद्र कुमार मंडावी, परितोस मिश्रा, विकास कुमार, प्रदीप प्रधान एवं अन्य विभाग अध्यक्ष कर्मचारी, श्रमिक संगठन के सदस्य, बैडमिंटन खेल प्रशंसकों की मौजूदगी रही।


अन्य पोस्ट