दन्तेवाड़ा

यातायात पुलिस ने कॉलेज में दी सडक़ सुरक्षा की सीख
10-Sep-2025 10:57 PM
यातायात पुलिस ने कॉलेज में दी सडक़ सुरक्षा की सीख

बचेली, 10 सितंबर। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में यातायात पुलिस एवं महिला सेल टीम ने एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक कॉलेज जावांगा में सडक़ सुरक्षा पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम 8 सितंबर को आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण शामिल रहे।

कार्यशाला में यातायात प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र त्रिपाठी एवं महिला सेल प्रभारी आशा सिंह ने सडक़ सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर छात्रों को जागरूक किया।

 यातायात प्रभारी साहू ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के महत्व को समझाते हुए नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने ‘राहगीर योजना’ की जानकारी भी साझा की, जिसके तहत दुर्घटना पीडि़तों की मदद करने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

महिला सेल प्रभारी आशा सिंह ने साइबर सुरक्षा और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी दी। साथ ही छात्र-छात्राओं को ‘अभिव्यक्ति एप’ इंस्टॉल कराया, जिससे किसी अप्रिय परिस्थिति में त्वरित मदद ली जा सकती है। संस्थान के प्राचार्य डॉ. मुकेश ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला को समाजहित में उपयोगी बताया और अंत में पुलिस विभाग व अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन दिया।


अन्य पोस्ट