दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 5 सितंबर। रेलवे कॉलोनी बचेली के इंस्टिट्यूट क्लब में इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व ऐतिहासिक बन गया। यहां पहली बार गणपति बप्पा की भव्य प्रतिमा विराजित की गई है।
पूर्वी तट रेलवे बचेली के इंस्टिट्यूट परिसर में लोको पायलट कर्मचारियों द्वारा श्री सिद्धि विनायक समिति के तत्वावधान में प्रतिमा स्थापित की गई। समिति के अध्यक्ष डी. रोहित कुमार, ए. सिवा और के. वेणु गोपाल राव हैं वहीं कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी एम. प्रसाद राव और एस. एन. राव को सौंपी गई है। पूरे परिसर को रंग-बिरंगी छतरियों, झूमर, फूलों और विद्युत लाइटिंग से आकर्षक रूप दिया गया है। गणेश जी की प्रतिमा को सुंदर वस्त्राभूषण और अलंकरण से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास से सराबोर हो गया।
प्रतिदिन कर्मचारी, अधिकारी, उनके परिजन और स्थानीय श्रद्धालु मिलकर पूजा-अर्चना व आरती में शामिल हो रहे हैं। दर्शन के लिए दिन-रात भक्तों का तांता लगा हुआ है।
इस प्रथम गणेशोत्सव में गत दिनों भव्य महा भंडारा का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। उत्साह और भक्ति के इस माहौल में रेलवे इंस्टिट्यूट सचमुच भक्ति और आनंद का संगम स्थल बन गया है