दन्तेवाड़ा

नगर पालिका में पानी की समस्या
31-Aug-2025 10:07 PM
नगर पालिका में पानी की समस्या

दंतेवाड़ा, 31 अगस्त। दंतेवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र में बाढ़ उपरांत पानी के लिए नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि जिन वार्डों में पाइपलाइन से जल आपूर्ति की जा रही थी। तकनीकी खराबी की वजह से पाइपलाइन आपूर्ति प्रभावित हुई है। वहीं ऐसे वार्डों में टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति टैंकर के माध्यम से की जा रही है। इस व्यवस्था से नगरवासियों को पानी मिल रहा है। जिससे वे अपने दैनिक जीवन के कार्यों को संपादित कर रहे हैं।

नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत नागरिकों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। संजय नगर और कैलाश नगर वार्ड के नागरिकों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा पाइपलाइन के माध्यम से पानी दिया जा रहा है । परंतु, 20 मिनट ही पानी दिया जा रहा है। उक्त समय में पानी की आपूर्ति से दैनिक कार्य का संपादन नहीं हो पा रहा है।

वही पानी की मात्रा भी कम निकल रही है। जिससे समस्या और विकराल हो जा रही है। इस वजह से दैनिक कार्यों के संपादन में बाधा आ रही है। संबंधित नागरिकों द्वारा नगर पालिका प्रबंधन से पानी के पर्याप्त आपूर्ति की मांग की गई है।


अन्य पोस्ट