दन्तेवाड़ा

गुणवत्ता से करें पुल निर्माण - कलेक्टर
31-Aug-2025 10:06 PM
गुणवत्ता से करें पुल निर्माण - कलेक्टर

दन्तेवाड़ा, 31 अगस्त। जिला प्रशासन द्वारा तूफानी बारिश से प्रभावित पुल - पुलियों का रविवार को अवलोकन किया गया। इसी क्रम में कलेक्टर कुणाल दुदावत नें नगर पंचायत बारसूर क्षेत्र के मांडर नाला एवं गणेश बहार नाला के बीच बने। क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने तथा पुल के शीघ्र निर्माण के निर्देश दिए गए।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि पुल के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है, जिससे आमजन, विद्यार्थी एवं किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पुल का निर्माण शीघ्र आरंभ किया जाए। इसके साथ ही निर्माण गुणवत्तापूर्ण भी हो। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ, जयंत नाहटा मौजूद थे।

 


अन्य पोस्ट