दन्तेवाड़ा

भान्सी आईटीआई में ‘मिलाप’
29-Aug-2025 9:12 PM
भान्सी आईटीआई में ‘मिलाप’

नवप्रवेशित विद्यार्थियों का भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 29 अगस्त। एनएमडीसी डीएवी आईटीआई भान्सी में सत्र 2025-26 के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन कार्यक्रम ‘मिलाप 2025’ का आयोजन गुरुवार को उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षकगण, नवप्रवेशित छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी.पी. शेट्टी (महाप्रबंधक- विद्युत सेवाएं, एनएमडीसी बीआईओएम, बचेली)  रहे। वहीं, विशेष अवसर पर संस्थान के प्राचार्य कमलेश साहू ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए संस्थान की उपलब्धियों, अनुशासन, नियमों, कैंपस प्लेसमेंट और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान डीजल मैकेनिक ट्रेड के छात्रों एवं उनके अनुदेशक एस.एम. शेंडे द्वारा तैयार किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट मॉडल 2025 का मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि श्री शेट्टी ने अपने उद्बोधन में आईटीआई में छात्राओं की बढ़ती संख्या की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभिभावक बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने अपनी बेटियों की शिक्षा पर ध्यान देकर उन्हें आगे बढऩे का अवसर दिया है। साथ ही उन्होंने संस्था द्वारा 100 फीसदी परीक्षा परिणाम देने और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण एवं कैंपस प्लेसमेंट की पहल की खुलकर प्रशंसा की।

समापन अवसर पर प्राचार्य कमलेश साहू ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विजय कुमार मिश्रा (अनुदेशक- इलेक्ट्रीशियन) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सत्यम कुमार सिंह (अनुदेशक- इंजीनियरिंग ड्राइंग) एवं डेहल राम निषाद (अनुदेशक- वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस) ने किया। इस सफल आयोजन में संस्थान के सभी शिक्षकों एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।


अन्य पोस्ट