दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 24 अगस्त। दंतेवाड़ा में एक तरफा प्यार युवती के लिए आफत बन गया। सनकी युवक द्वारा युवती के हाथ - पैर बांधकर जंगल में छोड़ दिया गया था। पुलिस द्वारा एक माह के अथक परिश्रम उपरांत आरोपी को जेल भेज दिया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक किरंदुल थाना अंतर्गत युवती से भांसी के मुंडरा पारा निवासी सतीश मरकाम एक तरफा प्रेम करने लगा था। उसने पीडि़ता के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखा। जिसे युवती ने अस्वीकार कर दिया। पीडि़ता का विवाह किसी अन्य युवक से न हो जाए। इसी आशंका में युवक द्वारा युवती को हाथ पैर बांधकर जंगल ले जाया गया। वहां उसे बंधक बनाकर छोड़ आया।
घटना उपरांत युवती सदमे में आ गई। उसके द्वारा आरोपी की निशानदेही भी नहीं की जा पा रही थी। पुलिस के लिए यह मामला अंधेरे में तीर चलाने के समान प्रतीत हो रहा था। दंतेवाड़ा पुलिस की साइबर शाखा द्वारा हजारों फोन कॉल विश्लेषण किया गया। इसमें सतीश मरकाम पर पुलिस को संदेह हुआ।
आरोपी से पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने बयान को बार-बार बदला जा रहा था। जिससे पुलिस को आरोपी पर संदेह हो गया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी सतीश मरकाम ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस जटिल मामले को सुलझाने में किरंदुल थाना प्रभारी संजय यादव सहित जवानों, साइबर शाखा से उप निरीक्षक हेमशंकर गुनेंद्र और कोतवाली थाना से वीरेंद्र नाग और भील नाग का सरानीहनीय योगदान था।