दन्तेवाड़ा

पशुपालक खुले में न छोड़ें मवेशियों को, होगी कार्रवाई
21-Aug-2025 10:21 PM
  पशुपालक खुले में न छोड़ें मवेशियों को, होगी कार्रवाई

दंतेवाड़ा, 21 अगस्त। जिला प्रशासन द्वारा बेतरतीब विचरण करने वाले मवेशियों की वजह से हो रहे हादसों को रोकने कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जिससे पशुओं की वजह से हो रहे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसी क्रम में कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा आवारा मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए गोधाम योजना क्रियान्वित करने के निर्देश बृहस्पतिवार को दिए गए।

 उन्होंने उच्च न्यायालय के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा गया कि घुमन्तु पशुओं के कारण हो रही सडक़ दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी, गौवंशी पशुओं के साथ हो रही पशु क्रूरता को रोकने, विस्थापित पशुओं का बेहतर रखरखाव कर उनका बहुउन्मुखीय उपयोगिता को सुनिश्चित किया जाना है। उन्होंने गोधाम योजना का ब्यौरा देते हुए कहा कि गौ सेवा आयोग नियम - 2005 के तहत जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर गोधाम  स्थापित किये जायेंगे।

जो पंजीकृत गौशालाओं से भिन्न होंगे। छ.ग. कृषक परिक्षण नियम 2014 अंतर्गत जब्त गोवंशीय पशुओं को ही विस्थापित किया जायेगा। ऐसे पूर्व गौठानों में स्थापित होंगे, जहां पहले से ही मूलभूत अधोसंरवना विकसित हो।

कलेक्टर ने जिला के पशु पालकों से अपील की है, अपने पशुओं को बेतरतीब विचरण न करने दे और उन्हें व्यवस्थित रखें। उक्त कार्य में सहयोग न किये जाने कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट