दन्तेवाड़ा

गुणवत्तापूर्ण हो कार्य - कलेक्टर
21-Aug-2025 10:20 PM
गुणवत्तापूर्ण हो कार्य - कलेक्टर

 दंतेवाड़ा, 21 अगस्त। जिला प्रशासन द्वारा नगरीय निकायों में संचालित विकास कार्यों की गहन समीक्षा बृहस्पतिवार को की गई। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने  कार्यों को गुणवत्तापूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।

जिले के नगरीय निकायों, दंतेवाड़ा, गीदम, बड़े बचेली, बारसूर एवं किरंदुल, के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों एवं अभियंताओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी नगरीय क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति के तहत प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन आवासों का निर्माण कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है, उन्हें तत्काल शुरू किया जाकर समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए।

नगरीय निकायों के विभिन्न मदों से संचालित अधोसंरचनात्मक कार्यों की समीक्षा भी की गई। इसमें जमीन आबंटन, सामुदायिक भवन निर्माण, अटल परिसर, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, अहाता निर्माण, आकांक्षी शौचालय निर्माण, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, पालिका बाजार सौंदर्यीकरण, घाट निर्माण, शेड निर्माण, डोम शेड निर्माण, जैविक बाजार में प्लेटफॉर्म निर्माण जैसे कार्य शामिल रहे। इसके अतिरिक्त दंतेश्वरी तालाब के आसपास पाथवे (वॉकवे) निर्माण कार्य की भी जानकारी ली गई और इसे निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री दुदावत ने कहा कि नगरीय निकाय क्षेत्रों के तहत राज्य एवं केंद्र प्रवर्तित योजनाओं, 15वें वित्त आयोग तथा डीएमएफ मद से संचालित निर्माण कार्यों को गति देने की आवश्यकता है।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी नियमित रूप से निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करें और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। बैठक में दंतेवाड़ा, गीदम, बड़े बचेली, बारसूर और किरंदुल के नगरीय निकायों के सीएमओ प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट