दन्तेवाड़ा

संकुल स्तरीय स्पर्धाओं में आठ विद्यालयों ने लिया हिस्सा
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बचेली, 20 अगस्त। केंद्रीय विद्यालय संगठन रायपुर संभाग के तत्वावधान में केंद्रीय विद्यालय बचेली में संकुल स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व एवं कला उत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि शेर सिंह राजपूत के स्वागत उपरांत सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उद्घाटन अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मधुर समूह गीत प्रस्तुत कर निर्णायक मंडल का अभिनंदन किया।
आठ विद्यालयों की भागीदारी व 12 विधाओं में स्पर्धा
संकुल स्तरीय इस आयोजन में कुल 8 केंद्रीय विद्यालयों - सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, किरंदुल, बचेली और बीजापुर के विद्यार्थी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की प्रतिभा और रचनात्मकता को मंच देने हेतु कुल 12 विधाओं में प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें संगीत गायन (एकल एवं समूह),संगीत वादन (एकल स्वर वाद्य, एकल ताल वाद्य एवं समूह),नृत्य (एकल एवं समूह), नाटक (समूह), दृश्य कला (चित्रकला, मूर्तिकला, समूह कला),पारंपरिक कहानी वाचन (समूह) है।
मुख्य अतिथि शेर सिंह राजपूत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा -राष्ट्रीय एकता पर्व बच्चों की कला, प्रतिभा और रचनात्मकता को एक सशक्त मंच प्रदान करता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे निरंतर अपनी कला का प्रदर्शन करते रहें और जीवन में नई ऊँचाइयों को छुएं।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी विद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया। आयोजन में वशिष्ठ अतिथि प्रतीक जयसवाल, मुख्याध्यापिका ममता कुमारी, अनंत प्रताप, शिवराज मीणा, तारा बाघ, शक्ति भगत, तरुण बारिया, अतुल मान, रणदीप अधिकारी, सुयश रावत एवं ओम प्रकाश सहित अनेक शिक्षक एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।