दन्तेवाड़ा

जन्माष्टमी उत्सव: दही हांडी स्पर्धा में कड़मपाल टीम बनी विजेता
19-Aug-2025 10:08 PM
जन्माष्टमी उत्सव: दही हांडी स्पर्धा में कड़मपाल टीम बनी विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 19 अगस्त। नगर के सुभाष नगर में पिछले लगातार 10 वर्षों से श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति द्वारा जन्माष्टमी पर्व का आयोजन परंपरागत रूप से किया जा रहा है। इस वर्ष भी उत्सव का शुभारंभ टी.आई. बचेली  एम.एन. ध्रुव द्वारा पूजा-अर्चना और आरती के साथ किया गया। फैंसी ड्रेस, मटकी फोड़, कुर्सी दौड़ और दही हांडी प्रतियोगिता ने पूरे माहौल को भक्तिमय और उत्साहपूर्ण बना दिया।

दही हांडी प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें शामिल हुईं बचेली बॉयज, सेलिब्रेशन हाउस, दुगेली बॉयज, कड़मपाल, पीना बचेली, पेरवा। प्रथम स्थान : कड़मपाल टीम रही, जिन्हें सुमित सरकार की ओर से प्रथम पुरस्कार दिया गया। द्वितीय स्थान : बचेली बॉयज टीम रही, जिन्हें पार्षद सुनील गाईन द्वारा 5000 का पुरस्कार प्रदान किया गया। महिला शक्ति ने भी पीछे नहीं रहीं। महिला महादेव ग्रुप ने दही हांडी फोडक़र समिति से 5000 की राशि प्राप्त की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनएमडीसी प्रबंधन से महेश नायर (मुख्य महाप्रबंधक, मानव संसाधन),  उप महाप्रबंधक सौरभ कुमार व तिरुपति राव उपस्थित रहे।इन अतिथियों ने राधा-कृष्ण बने बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया।

समिति की अध्यक्ष शीला साहू ने कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी महिला शक्ति - अनु जैसवाल, कुसुम सिन्हा, ननिता बंजारे, ममता रत्नाकर, राजेश्वरी वर्मा का विशेष आभार प्रकट किया।

समिति के सदस्य देवेंद्र कुमार, अभिषेक सोनकर, शैलेन्द्र सिन्हा, रोहणी जैसवाल, सुशील वर्मा, प्रदीप प्रधान सहित दर्शक दीर्घा, पुलिस प्रबंधन, अपोलो हॉस्पिटल और एनएमडीसी सिविल विभाग के सहयोग से आयोजन भव्य और सफल रहा। इस तरह यह उत्सव न सिफऱ् धार्मिक आस्था का प्रतीक बना बल्कि सामाजिक समरसता और सामूहिक सहयोग का भी एक प्रेरणादायी उदाहरण पेश किया।


अन्य पोस्ट